सीतामढ़ी : विक्रम संवत नववर्ष के अवसर पर आर्य समाज द्वारा शुक्रवार को स्थानीय श्री राधाकृष्ण मंदिर में विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना करते हुए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. आर्य समाज के जिलाध्यक्ष उपेंद्र आर्य एवं पुरोहित के द्वारा उक्त हवन यज्ञ संपन्न कराया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष ने समस्त भारतीय को आर्य पुत्र की गरिमा और महानता बनाये रखने के लिए अतीत की सभ्यता एवं संस्कृति को धारण कर निरंतर अग्रसारित होते रहने का संकल्प दिलाया.
उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना से परिवार, समाज और राष्ट्र का समुचित विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नैतिकता धर्म का पालन करना चाहिए. हवन यज्ञ से तन और मन दोनों स्वस्थ और पवित्र हो जाता है, इसलिए हवन यज्ञ करना चाहिए. मौके पर शिवशंकर प्रसाद वर्मा, मुनेश्वर प्रसाद, हरि आर्य, राम सुरेश तिवारी, विमलेश कुमार, अमरेंद्र राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.