सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-16, 19, 23 व महिला खिलाडि़यों के चयन के लिए आगामी चार से सात फरवरी तक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सीतामढ़ी डिस्ट्रीक क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिलास्तर पर भी एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से एक फरवरी तक जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में होगा.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडि़यों को अपने मूल जन्म प्रमाण-पत्र व तीन कलर फोटो के साथ स्थल पर आना अनिवार्य है. इसके लिए एक चयन समिति का गठन कर अखिलेश कुमार को अध्यक्ष व कृष्ण रंजन वर्मा, रीतेश कुमार सिंह व रिंकु सिंह को मनोनीत किया गया है.