सुरसंड : नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आ रही एक बस नंबर एएस 03- एसी 3301 को भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर रोक कर जांच की गयी तो उसमें से 77 पैकेट नेपाली गुटखा बरामद हुआ.
भिट्ठा एसएसबी कैंप के इंचार्ज एसएन वर्मा के नेतृत्व में जवान तेली, धीरज, प्रदीप, मिथुन, दीपक, रमेश व विशाल ने सोनबरसा से लाये गये स्वान दस्ता की मदद से बस की तलाशी ली. सफेद रंग के एक बोरे से 77 पैकेट गुटखा बरामद हुआ. गुटखा नेपाल के लुम्बिनी का बना हुआ है.
जवानों ने चालक विजय नाथ मंडल व खलासी अरुण कुमार व सभी पैसेंजर से गुटखा के बारे में पूछताछ की तो सभी ने गुटखा से कोई सरोकार होने से इनकार किया. बता दें कि इससे पूर्व नौ जनवरी को 240 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया था.