18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने गांव में की साफ-सफाई

फोटो नंबर-17 स्कूल परिसर के सफाई करते बच्चे, 18 गांव की सड़क की सफाई में शामिल शिक्षक व बच्चे सोनबरसा : प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल इंदरवा के शिक्षक गौरी शंकर प्रसाद व विनोद राम के नेतृत्व में बच्चों ने अलग-अलग टोली बनाकर रविवार को गांव के चार सड़कों की सफाई की . बच्चों की […]

फोटो नंबर-17 स्कूल परिसर के सफाई करते बच्चे, 18 गांव की सड़क की सफाई में शामिल शिक्षक व बच्चे सोनबरसा : प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल इंदरवा के शिक्षक गौरी शंकर प्रसाद व विनोद राम के नेतृत्व में बच्चों ने अलग-अलग टोली बनाकर रविवार को गांव के चार सड़कों की सफाई की . बच्चों की टोली में क्रमश: नीतीश कुमार, अरंजीत कुमार, रवि कुमार, सुषमा कुमारी, शिला कुमारी, रीता कुमारी व पूजा कुमारी समेत अन्य शामिल थे. — सड़क किनारे डाला चुना बच्चों ने सड़क व नाला की साफ -सफाई करने के साथ ही सड़क किनारे चुना भी डाला. बच्चों ने बताया कि माह में दो बार स्कूल के सभी कमरे के फर्श को धोया जाता है. धोने में फेनाइल का भी उपयोग किया जाता है. यह काम देख अन्य बच्चों को सिखने का मौका मिलता है और वे संस्कार वान बनते है. — कहते है प्रधान शिक्षक प्रधान शिक्षक भिखारी महतो ने बताया कि स्कूल के शिक्षक रहे रामज्ञान प्रसाद यादव के सेवा निवृत हो जाने के बाद वे अकेला पड़ गये है. उनसे काफी सहयोग व मार्गदर्शन मिलता था. बताया कि दो अक्तूबर, 26 जनवरी व 15 अगस्त को स्कूल की ओर से गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें