फोटो नंबर- 34 कार्यालयों का निरीक्षण करने जाती डीएम व अन्य पुपरी : डीएम डा प्रतिमा ने बुधवार को अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीएम ने तीनों कार्यालय के कर्मियों को उपस्थिति पंजी के साथ सदेह अपने पास बुलाया. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के अवकाश में रहने के कारण वरीय लिपिक कलामुद्दीन ने डीएम को पंजी व अन्य फाइल दिखाया. उपस्थिति पंजी में नाजिर मिरजा शमीम अनवर बेग के नाम के सामने वाले खाना को खाली रहने की बाबत वरीय लिपिक ने डीएम को बताया कि अवकाश स्वीकृत करा कर गये हुए हैं. आवेदन देखने के बाद डीएम ने दोनों खाना में सीएल भर दिया. — संविदा कर्मी को हटाने का आदेश अंचल कार्यालय में संविदा पर नियुक्त कर्मी सुखचंद्र मंडल के गायब रहने पर डीएम ने उन्हें हटा देने का आदेश दिया. आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया गया. एसएफसी गोदाम के निरीक्षण के दौरान धान का क्रय शुरू करने को कहा गया. अनुमंडल कार्यालय जाने वाली सड़क का निर्माण करा रहे संवेदक को एक सप्ताह के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में हैचरी के लिए बने तालाब पर घाट बना कर उसका सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. डीएम ने बिना सूचना के गायब रहे कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ एके सिंह, सीओ ओम प्रकाश व बीएओ शंभु पासवान भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीएम ने पुपरी में कार्यालयों का लिया जायजा
फोटो नंबर- 34 कार्यालयों का निरीक्षण करने जाती डीएम व अन्य पुपरी : डीएम डा प्रतिमा ने बुधवार को अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीएम ने तीनों कार्यालय के कर्मियों को उपस्थिति पंजी के साथ सदेह अपने पास बुलाया. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के अवकाश में रहने के कारण वरीय लिपिक कलामुद्दीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement