33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमाना भाड़ा के विरोध में सड़क जाम

फोटो नंबर- 25 सड़क जाम किये लोग चोरौत : डीजल के मूल्य में लगातार कमी होने के बावजूद बस व टेंपो समेत अन्य वाहनों के भाड़ा में कमी नहीं होने के विरोध में लोगों ने चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 104 को बुधवार को यदुपट्टी-मुशहरी चौक के समीप जाम किया. सुबह नौ बजे से दो बजे तक आवागमन […]

फोटो नंबर- 25 सड़क जाम किये लोग चोरौत : डीजल के मूल्य में लगातार कमी होने के बावजूद बस व टेंपो समेत अन्य वाहनों के भाड़ा में कमी नहीं होने के विरोध में लोगों ने चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 104 को बुधवार को यदुपट्टी-मुशहरी चौक के समीप जाम किया. सुबह नौ बजे से दो बजे तक आवागमन ठप रहा. — तब तक रहेगा सड़क जाम जाम करने वालों का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रमुख डीएन मांझी ने बताया कि उचित भाड़ा तय होने तक सड़क जाम रहेगा. सूचना मिलते हीं बीडीओ भोला प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने ने आश्वासन दिया कि वरीय अधिकारी से बात कर एक सप्ताह के अंदर भाड़ा तय कराया जायेगा. इस आश्वासन पर लोग जाम समाप्त कर लिये. हालांकि श्री मांझी ने बताया कि निर्धारित अवधि के अंदर भाड़ा तय नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा. मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्याम चौधरी, लालबाबू पूर्वे, ललन सिंह, विजय मिश्र व सुरेंद्र गिरि समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें