Advertisement
वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन जारी
सीतामढ़ी : जिले में गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एक जनवरी 15 के आधार पर तैयार मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. इससे पूर्व नवंबर में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था. तब जिले में वोटरों की संख्या 20 लाख 66 हजार 574 […]
सीतामढ़ी : जिले में गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एक जनवरी 15 के आधार पर तैयार मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है.
इससे पूर्व नवंबर में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था. तब जिले में वोटरों की संख्या 20 लाख 66 हजार 574 थी.
91500 नये नाम जुड़े
प्रारूप प्रकाशन के बाद जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 91 हजार 500 नये वोटरों का नाम जोड़ा गया है. वोटर लिस्ट से 21 हजार 900 वोटरों का नाम हटाया भी गया है. जानकारी के अनुसार, वैसे वोटरों का नाम सूची से विलोपित किया गया है जो संबंधित नगर व गांव में नहीं रह रहे है. यानी बाहर में रह रहे हैं. कई वोटरों का नाम सूची में दो-दो जगह था, जिसमें से एक जगह से नाम हटाया गया है. मृत वोटरों का नाम विलोपित किया गया है.
25 को बंटेगा पहचान पत्र
25 जनवरी को मतदाता दिवस है. उसी दिन सभी बूथों पर नये वोटरों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. सभी नये वोटरों को उस दिन मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया जाये, को लेकर प्रशासन के स्तर से कार्रवाई तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement