रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर ईंट-भट्ठा व्यवसायी समेत दो से 20.50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में स्थानीय थाना में शुक्रवार को अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
भट्ठा व्यवसायी रून्नी गांव निवासी रेयाज अहमद खां द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 10 नवंबर की रात उसके चिमनी पर किसी अपराधी ने पत्र भेज कर 50 हजार रुपये की मांग की थी. 12 नवंबर को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात अपराधी ने मोबाइल-7033613763 से कॉल कर उन्हें सुभईगढ़ एवं 15 नवंबर को कॉल कर पैसा लेकर खड़का आने को कहा, नहीं जाने पर लगातार धमकी दी जा रही है. वहीं ओलीपुर सरहचिया निवासी मृत्युंजय कुमार व उसके भाई संजय कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अपराधियों द्वारा 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है.
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही है. कहा है कि छह नवंबर को उसके मोबाइल नंबर-7277093764 से रंगदारी की मांग की गयी. इस बीच रामपुर हरी निवासी अजीत राय का कॉल आया तथा रंगदारी की मांग की गयी. पुन: 12 नवंबर को उसके भाई संजय के मोबाइल 7546027887 से कॉल कर अपने को आजाद हिंद फौज से संबद्ध मनोज सिंह बताते हुए 20 लाख रुपया की मांग किया.