18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद ही सीमा में प्रवेश करायें चिकित्सक

बॉर्डर पर लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर दिया जरूरी दिशा-निर्देश बैरगनिया : कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ कैलाश कुमार स्थानीय चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव के साथ स्थानीय सीएचसी में पहुंचकर दो बेड वाले आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. वहीं, […]

बॉर्डर पर लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर दिया जरूरी दिशा-निर्देश

बैरगनिया : कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ कैलाश कुमार स्थानीय चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव के साथ स्थानीय सीएचसी में पहुंचकर दो बेड वाले आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.

वहीं, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पहुंचकर वहां लगाये गये स्वास्थ शिविर को देखा व चिकित्सकों तथा कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए. नेपाल से आने वाले तमाम यात्रियों से जानकारी लेने के बाद ही प्रवेश देने का निर्देश दिया. कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अब एहतियात बरतने को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. नेपाल से बिहार आने वाले मार्गों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये गये.

थर्मल स्क्रिनिंग के जरिये की जायेगी संदिग्धों की जांच : बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार के आदेश पर नेपाल के सीमावर्ती बैरगनिया में बॉर्डर ऑथॉरिटी से समन्वय स्थापित कर मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया. बताया गया कि नेपाल से आने वाले सभी यात्रियों पर ध्यान दिया जाएगा तथा कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामसभा की बैठक कर स्वास्थ्यकर्मियों को हालात पर नजर रखने एवं समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.

नेपाल के रास्ते आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग के जरिए जांच की जाएगी. इसके लिए बोर्डर पर इंफ्रारेड थर्मामीटर बॉर्डर पर उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, संदिग्ध पाए जाने के बाद स्थानीय सीएचसी में एसिलेटेड वार्ड में रखा जाएगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल बहाव व डॉ किशोरी प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें