बैरगनिया : थाना क्षेत्र के कुड़वा फतेपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव मचाने वाले 22 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मामले में कुड़वा फतेपुर के जमील अख्तर, आशिक, दानिश अहमद, शेख नेयाज, आशिफ, ताजुद्दीन, मो सदीक, फूल महम्मद, अतुल्लाह, परवेज, राशिद, हसरे आलम, नेक महम्मद, हफीजुल, असरे आलम, वसिरुल, फकरुद्दीन, समसुद्दीन, सफूला शाह,रहमुल्लाह व अबु महम्मद को नामजद व 100 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
बताया कि घटनास्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रूपेश कुमार के आवेदन के आलोक में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 31 जनवरी को प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ, सोनी कुमारी, बीडीओ विजय कुमार मिश्र, सीओ अमित कुमार, सअनि देवेंद्र कुमार व सशस्त्र बलों की मौजूदगी में कुड़वा फतेपुर गांव में शांतिपूर्ण माहौल में निर्गत लाइसेंस में निर्धारित रूट के अनुसार सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिये जुलुश निकला था. इसी दौरान उक्त आरोपितों ने लाठी-डंडे व घातक हथियार के साथ जुलुस में उपद्रव मचाने की कोशिश करने लगा. वहीं जुलूस में शामिल पुरुष महिला व पुलिस बल के साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की की.
भारी मशक्कत के बाद उग्र लोगों को नियंत्रित किया गया. मामले में सांप्रदायिक तनाव फैलाने, लोक शांति भंग करने, दूसरे संप्रदाय के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व सरकारी काम मे बाधा डालने से संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.