23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरगनिया से भी जुड़ा यूको बैंक में लूट मामले का तार

सीतामढ़ी : शिवहर स्थित यूको बैंक की शाखा से 32.33 लाख कैश लूट मामले का तार बैरगनिया से भी जुड़ गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैंक लूट में इलाके का बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है, जिसकी गतिविधि सीमावर्ती नेपाल में भी देखी गयी है. एक नवंबर 2019 की संध्या लगभग छह बजे स्थानीय […]

सीतामढ़ी : शिवहर स्थित यूको बैंक की शाखा से 32.33 लाख कैश लूट मामले का तार बैरगनिया से भी जुड़ गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैंक लूट में इलाके का बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है, जिसकी गतिविधि सीमावर्ती नेपाल में भी देखी गयी है.

एक नवंबर 2019 की संध्या लगभग छह बजे स्थानीय रेल थाने की पुलिस ने सीतामढ़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से बैरगनिया निवासी मनीष कुमार जायसवाल के पास से 24.70 लाख रुपया बरामद किया था. रेल पुलिस की सघन पूछताछ में मनीष ने कहा था कि उक्त कैश को उसे नगर के बाइपास रोड निवासी बबलू सिंह के घर पहुंचाना था. उसकी निशानेदही पर रेल पुलिस ने बबलू सिंह के घर छापेमारी भी की, लेकिन वह नहीं मिला. इसकी पुष्टि रेल थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने की है.
इधर, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रेल थाने की पुलिस ने कैश के साथ मनीष को इनकम टैक्स विभाग, मुजफ्फरपुर को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ तथा कैश जब्त करने के बाद मनीष को पीआर बांड पर छोड़ दिया. साथ ही उसे नोटिस थमाया गया कि उसे सोमवार को पूछताछ के लिए विभागीय कार्यालय में हाजिरी देनी है, लेकिन मनीष पूरे मामले में अब भूमिगत है. सोमवार को उसने इनकम टैक्स विभाग के कार्यालय में हाजिरी नहीं दी, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि लूटकांड की उक्त रकम मामले में उसकी भूमिका भी संदिग्ध है.
अब पुलिस व विभाग के लिए मनीष की गिरफ्तारी चुनौती बन गयी है. इतनी बड़ी रकम के साथ पकड़े जाने के बाद पीआर बांड पर उसे छोड़ना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. बैरगनिया थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने मंगलवार को बताया कि शिवहर यूको बैंक लूटकांड को लेकर शिवहर जिले की पुलिस यहां आयी थी तथा थाना से कुछ व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली थी. हालांकि किस व्यक्ति के बारे में जानकारी ली थी, फिलहाल पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें