बैरगनिया : तिरहुत शिक्षक निर्वाचन में के लिये मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिये शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज के प्राध्यापकों के आवेदन को लेने से प्रभारी बीएओ अशोक कुमार सिंह ने इंकार कर दिया है.
अपने मैसेंजर के माध्यम से प्राध्यापकों के आवेदन भेजने वाले पीटीडीडीयूएम कॉलेज के प्राचार्य डा कौशल किशोर झा ने बताया कि उनके फॉर्म को लेने से बीएओ श्री सिंह ने इंकार करते हुये कहा कि बिहार में मान्यत रद्द होने वाले शिक्षण संस्थानों की सूची में बैरगनिया के इंटर कॉलेजों का भी नाम है. जिस कारण से आवेदन फार्म जमा नही हो सकता.
बीएओ के कार्यशैली से नाराज प्राध्यापकों ने कहा है कि इसकी शिकायत वे चुनाव आयुक्त से करेंगे. प्राध्यापकों का कहना है कि सरकार ने मान्यता रद्द करने के निर्णय को वापस ले लिया है. इसके बाबजूद भी प्रखंड में आवेदन फार्म नहीं लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस सम्बंध में विधान पार्षद संजय सिंह से बात कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. प्रखंड कार्यालय के इस रवैया से शिक्षको में रोष है.
कहते हैं बीएओ : इस बाबत बीएओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उक्त कॉलेज का मान्यता रद्द हो गया है. अगर नहीं हुआ है तो कागजात मिलने पर सूची में नाम जोड़ा जायेगा.