बैरगनिया (सीतामढ़ी) : प्रखंड से सटे सीमा पार नेपाल के गौर में अपराधियों ने शिवहर के एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया है. जख्मी युवक की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के शंकरपुर बिंधी गांव निवासी विजय राम (45) के रूप में की गई है. गौर के डीएसपी नवीन कार्की ने बताया कि गौर नगरपालिका वार्ड तीन के विद्युत प्राधिकरण कार्यालय के समीप अपराधियों ने विजय राम के पेट में गोली मार दी. विजय ने पुलिस को बताया है कि पूर्व के दुश्मनी को लेकर बैरगनिया थाना क्षेत्र के आशोगी निवासी नरेश राम ने उसे गोली मारी है.
गौर डीएसपी ने बताया कि जख्मी युवक पूर्वी चंपारणव शिवहर जिले का मोस्ट वांटेड नक्सली है. वह इन दिनों वहां से भाग कर नेपाल में रह रहा था. आशंका है कि वह इन दिनों कपड़ा के तस्करी के धंधे में लगा था. इसी दौरान आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. बताया कि जख्मी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है.
वही मामले की जानकारी बैरगनिया थाना व शिवहर पुलिस को भी दी गयी है. इधर पिपराही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि विजय राम फरार अपराधी है वह पूर्व में नक्सली गतिविधि में शामिल था. उधर बैरगनिया थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि आरोपी नरेश राम हाल ही में जेल से निकला था. उस पर बैरगनिया थाना में डकैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है.