बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-19 में सोमवार की शाम नपं के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान में वार्ड पार्षद जमीरीलाल साह के पुत्र हरिनारायण कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया.
Advertisement
वार्ड पार्षद के पुत्र पर किया जानलेवा हमला
बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-19 में सोमवार की शाम नपं के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान में वार्ड पार्षद जमीरीलाल साह के पुत्र हरिनारायण कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया […]
हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, हरिनारायण कुमार सोमवार की शाम बैरगनिया बाजार से घर लौट रहा था एवं गांव मे पहुंचा ही था कि शराब के नशे में धुत घात लगाये संतोष साह, हजारी साह के अलावा माला देवी व संगीता देवी ने घेरकर अनर्गल बात करने लगा. विरोध करने पर संतोष ने चाकू से हमला कर दिया. वहीं हजारी रॉड से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया.
सदर अस्पताल में पुलिस पदाधिकारी ने घायल का फर्द बयान दर्ज कर एफआइआर के लिए थाना को भेज दिया है. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि फर्द बयान प्राप्त नहीं हुआ है, प्राप्त होते ही कांड दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement