28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक आतंकियों के घुसपैठ की आशंका को ले अलर्ट

चौकसी : खुफिया इनपुट के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग, एसएसबी ने शुरू की विशेष पेट्रोलिंग श्वान दस्ते को किया एक्टिव सीतामढ़ी/बैरगनिया/सुरसंड :नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर पाकिस्तान के आतंकी देश के बड़े शहरों को अपना निशाना बना सकते हैं. कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान के आतंकी पाकिस्तान […]

चौकसी : खुफिया इनपुट के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग, एसएसबी ने शुरू की विशेष पेट्रोलिंग

श्वान दस्ते को किया एक्टिव
सीतामढ़ी/बैरगनिया/सुरसंड :नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर पाकिस्तान के आतंकी देश के बड़े शहरों को अपना निशाना बना सकते हैं. कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान के आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के साथ मिलकर आतंक फैलाने की कोशिश में लगा है.
खुफिया इनपुट मिलने के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर से जुड़े जिला को गृह विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है. खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) बटालियन को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए बॉर्डर क्षेत्र में गहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के साथ मिलकर पाकिस्तान के आतंकी भारत में आतंक फैलाने की गहरी साजिश कर रहा है. वह पाक के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकियों की घुसपैठ कराने में नाकामयाबियों के बाद उसकी नजर नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की है.
नेपाल के रास्ते आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते हैं. उधर, खुफिया सूचना मिलने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 20 वीं व 51 वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर पर सघन चेकिंग शुरू किया है. नेपाल से सटे बैरगनिया, मेजरगंज, कन्हौली, सोनबरसा, परिहार, बेला, सुरसंड व भिट्ठामोड़ बीओपी कैंप के प्रमुख प्रवेश मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा से भी पूरी नजर रखी जा रही है. श्वान दस्ते को भी जांच के लिए एक्टिव किया गया है. एसएसबी 20 वीं वाहिनी के बैरगनिया मेन बॉर्डर के अन्य रास्तों पर ऑब्जर्वेशन पोस्ट लगाया गया है, जहां से सीमा पार करनेवालों की चेकिंग व फ्रिस्किंग की जा रही है.
बॉर्डर पर पकड़ा जा चुका है आतंकी भटकल: मालूम हो कि भारत-नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर आतंकियों को सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की संभावना बनी रहती है.
इससे पहले भी भटकल जैसे कई आतंकियो की गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा से हो चुकी है. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर एसएसबी मेन नाका पर सघन तलाशी व चौकसी के साथ-साथ मुसाचक, सेंदुरिया, मसहा नरोत्तम समेत वैसी सभी छोटे बड़े सड़कों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जो नेपाल से भारतीय भूभाग में प्रवेश करती है. नेपाल की ओर से आने वाले हर छोटे बड़े वाहन, बाइक के साथ-साथ पैदल यात्रियों की भी सघन जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें