17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन दौड़ कर मनाया विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का लिया संकल्प बैरगनिया : कारगिल विजय दिवस पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने पांच किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ लगाया. वहीं एसएसबी के बैरगनिया कैंप में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. दोनों कार्यक्रम का नेतृत्व […]

कारगिल विजय दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन

देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का लिया संकल्प

बैरगनिया : कारगिल विजय दिवस पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने पांच किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ लगाया. वहीं एसएसबी के बैरगनिया कैंप में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया.

दोनों कार्यक्रम का नेतृत्व कंपनी कमांडर सह सब-इंस्पेक्टर हवा सिंह ने किया. मौके पर कंपनी कमांडर ने कारगिल युद्ध को पराक्रम दिवस की उपाधि देते हुए कहा देश के सैनिक व अर्द्धसैनिक बल बॉर्डर की सुरक्षा के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है. दुश्मन देश के हर साजिश का मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. मैराथन दौड़ भारत-नेपाल सीमा से शुरू होकर बैरगनिया के बाइपास रोड होते हुये गुजरी. इस दौरान जवानों की जज्बा देखते बन रहा था. मैराथन दौड़ के बाद जवानों ने कैंप में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर वृक्षारोपण भी किया.

मेडिकल कैंप में हुई स्वास्थ्य की जांच

प्रखंड के मसहा नरोतम मध्य विद्यालय में एसएसबी 20 वीं बटालियन द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर एमसीए प्रोग्राम के तहत लोगों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी. कैंप में मौजूद डॉ शैलेन्द्र ने बताया कि मेडिकल कैंप में 72 पुरुषों, 49 महिलाएं व 32 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके बीच 13 हजार की मुफ्त दवाइयां बांटी गयी.

वहीं पशुओं के स्वास्थ्य जांच के लिये पशु चिकित्सक भी मौजूद थे. बताया कि 140 बकरियों की जांच कर उनके 87 पशु पालकों को 12 हजार की दवाइयां दी गयी. मौके पर सब इंस्पेक्टर हवा सिंह, रवींद्र कुमार थापा, अनिल कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरेंद्र राम, वार्ड सदस्य नरेश राम, ठोलु भगत व एसएसबी के जवान स्वास्थ्य कर्मिंयों के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें