मेजरगंज : सीतामढ़ी जिले मेजरगंज थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी चंदेश्वर राय के द्वारा एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में दिए गये फर्द बयानके आधार पर बुधवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.इसमें ग्रामीण रेखा राय, गोनू राय, विलास राय, गीता देवी, बिंदेश्वर राय,रामकली देवी व चंदन कुमार को आरोपित किया हैं.
दर्ज प्राथमिकी मेंबताया है कि विगत 11 जून को वह अपने खेत में मवेशी के लिए चारा लेने गया था जहां उसके खेत में आरोपित का मवेशी उसके फसल को नुकसान पहुंचा रहा था, जिसे भगाने के क्रम में हुई बात विवाद में आरोपितों ने हसुआ उसके पेट में मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसादयादव ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.