मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित अनिल किराना संचालक से बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने करीब 1.70 लाख रुपये लूट लिया तथा हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया.
इ स बाबत व्यवसायी अनिल कुमार थाना पहुंच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि वह करीब नौ बजे रात्रि को अपने किराना स्टोर को बंद कर अपने पुत्र के साथ बैग में रुपये रख बाइक से मुख्यालय बाजार स्थित अपने घर (भाड़े का घर) आ रहा था जहां दुकान से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर गोदाम के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसे रोका तथा बैग छीनने का प्रयास किया. विफल होने पर हवाई फायरिंग की, जिससे डरकर व्यवसायी ने उसे बैग दे दिया.
उसके बाद एक और हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी पश्चिम के दिशा में बाइक पर चढ़ फरार हो गये. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई के तहत अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी व सर्च ऑपरेशन चलाने की बात कही है.