सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में मंगलवार की देर रात गर्भवती महिला नितु की बच्चा के साथ मौत हो जाने के मामले को डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को बायोमेट्रिक सिस्टम द्वारा हाजिरी बनाने का स्पष्ट निर्देश दिया है. अब चिकित्सकों का रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उनकी सेवा ली जाये.
सीएस द्वारा ऑन कॉल की सुविधा समाप्त करते हुए ड्यूटी के समय अस्पताल में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए पत्र जारी किया था, लेकिन उपाधीक्षक द्वारा इसे सुनिश्चित नहीं किया गया. डीएम ने इसके लिए उपाधीक्षक को भी अपने पत्र में दोषी माना है. जारी पत्र के बाद एक जून से चिकित्सकों एवं कर्मियों के वेतन या मानदेय का भुगतान बायोमेट्रिक सिस्टम द्वारा उपस्थिति के अनुरूप होगा.