27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.5 लाख से अधिक मतों से जीते सुनील

मोदी के नाम की सुनामी में जदयू प्रत्याशी की जीत सीतामढ़ी : आखिरकार जिस दिन का वोटरों को काफी दिनों से इंतजार था, वह गुरुवार को बीत गया. लोस चुनाव में वोटिंग करने वाले 10 लाख 30 हजार 513 वोटरों को मतगणना का परिणाम जानने की उत्सुकता थी. चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना के बाद […]

मोदी के नाम की सुनामी में जदयू प्रत्याशी की जीत

सीतामढ़ी : आखिरकार जिस दिन का वोटरों को काफी दिनों से इंतजार था, वह गुरुवार को बीत गया. लोस चुनाव में वोटिंग करने वाले 10 लाख 30 हजार 513 वोटरों को मतगणना का परिणाम जानने की उत्सुकता थी.
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना के बाद शाम करीब आठ बजे निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम एम रामचंद्रुडू ने जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू को मिले मत व उनके निर्वाचित होने की घोषणा की. वैसे श्री पिंटू प्रथम राउंड की गणना से ही राजद प्रत्याशी से बढ़त बना लिये थे. यह बढ़त अंतिम 23 वें राउंड तक बरकरार रही. एक भी राउंड ऐसा नहीं रहा कि कोई प्रत्याशी श्री पिंटू से आगे रहा. खास बात यह कि 23 राउंड की मतगणना में 10 राउंड की गणना तक श्री पिंटू राजद प्रत्याशी को मिले वोट से दोगुना से आगे रहे.
दूसरे राउंड की गिनती में जदयू प्रत्याशी 27905 वोट से आगे थे. यह आंकड़ा जैसे ही मतगणना हॉल से बाहर आया, समर्थकों की खुशी देखते बन रही थी. फिर भी समर्थक ‘कुछ भी संभव होने’ की आशंका से चुप थे. वहीं, राजद प्रत्याशी के समर्थक भी जीत को लेकर आशान्वित थे. जैसे ही चौथे राउंड की गणना में पिंटू 56 हजार 046 मतों के अंतर से आगे हुए, जदयू प्रत्याशी के समर्थकों का जोश दोगुना हो गया और वे मान कर चलने लगे कि अब जीत का सेहरा पहनने से कोई नहीं रोक सकता.
पांचवें राउंड की गणना में पिंटू सीधे 71 हजार 706 मतों से बढ़त बना लिये. तब तक राजद प्रत्याशी श्री राय मतगणना हॉल में डटे रहे. श्री राय 14 वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद शाम करीब चार बजे मतगणना हॉल से निकल गये. अंतिम राउंड की गणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने जदयू प्रत्याशी पिंटू के दो लाख 50 हजार 539 मतों से जीत की घोषणा करने के साथ ही उन्हें प्रमाण-पत्र भी दिया. पिंटू को पांच लाख 67 हजार 745 वोट एवं राजद के श्री राय को तीन लाख 17 हजार 206 वोट मिले। श्री पिंटू को सबसे अधिक बथनाहा विधान सभा क्षेत्र एवं सबसे कम रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से वोट मिले. इसी तरह राजद प्रत्याशी श्री राय को सबसे अधिक परिहार तो सबसे कम रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से वोट मिले.
समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस
रुझान देखने के बाद एनडीए समर्थकों ने अपराह्न तीन बजे से ही अपने-अपने तरीके से खुशी व्यक्त करना शुरू कर दिया. पांच बजे से विजय जुलूस निकलने शुरू हो गया. समर्थकों ने विजय जुलूस निकाल कर मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिये. खासतौर पर युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा था.
अपनी बात पर खरे उतरे रामनरेश यादव
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जिला मुख्यालय में आयोजित चुनावी सभा के दौरान परिहार के पूर्व विधायक सह विधायक पति रामनरेश यादव ने अपने विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के 25 हजार से अधिक मतों से बढ़त दिलाने की घोषणा की थी. उनकी यह बात सही साबित हुई. एनडीए प्रत्याशी को परिहार विधानसभा से राजद प्रत्याशी से 29984 मत अधिक मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें