सुप्पी : सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर मोहनी मंडल हॉल्ट से पश्चिम छौरहिया रेलवे गुमटी के पास बुधवार की रात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के घरवारा गांव निवासी स्व किशन पासवान के 20 वर्षीय पुत्र पवन पासवान के रुप में की गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पहुंचकर छानबीन किया.
परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार करने पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, सात मई को ही मृतक की शादी होनेवाली थी. वह दिन के लगभग 10 बजे घर से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मोहनी मंडल शाखा से कैश निकासी करने निकला था. रात तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन की गयी. पुलिस ने मृतक के जेब से बैंक का पासबुक बरामद किया है. शव पहुंचते ही घर में चीत्कार मच गया.