11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने आतंकवाद को किया नेस्तनाबूद : सीएम

सोनबरसा/रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूल मंत्र पर काम कर रही है. राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. नीचे से ऊपर तक अब महिला जनप्रतिनिधि भी नजर आती हैं‍. पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं […]

सोनबरसा/रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूल मंत्र पर काम कर रही है. राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. नीचे से ऊपर तक अब महिला जनप्रतिनिधि भी नजर आती हैं‍. पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया. सर्जिकल व एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर दिया. पीएम ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है.

सोमवार को सीएम जिले के सोनबरसा प्रखंड स्थित नंदीपत जीतू हाइस्कूल परिसर व रून्नीसैदपुर के बागमती परियोजना के मैदान में एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

पति-पत्नी की सरकार ने सिर्फ अपना विकास किया

सीएम ने लालू-राबड़ी का नाम लिये बगैर कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने बिहार का नहीं, सिर्फ अपना विकास किया. पत्नी सीएम थीं, मगर उन्होंने भी महिलाओं की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया. केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के हित में कई योजनाएं चला रही है. उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को जलावन पर खाना बनाने से मुक्ति मिल गयी है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के दौरान पांच लाख तक का खर्च गरीबों को नहीं देना पड़ेगा. एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद बिहार का विकास तेजी से होगा. कहा, जेल में रहकर (लालू प्रसाद) कहते हैं कि उन्हें फंसाया गया है. सच्चाई सब कोई जानता है. सीतामढ़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. यहां के युवाओं को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें