बैरगनिया : थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के जोरियाही वार्ड नंबर-4 में शुक्रवार को करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आकर एक दुधारू गाय की मौत हो गयी.
पंचायत के मुखिया दिनेश प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण राम प्रकाश राय के मवेशी के घर से होकर गुजर रही बिजली का वायर टूट कर घर पर गिर गया था, जिसके संपर्क में आने से गाय की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया कि रामप्रकाश राय की पत्नी संगीता देवी पशुपालन के लिये बैंक से लोन लेकर हाल ही में गाय खरीदी थी.