बेलसंड : थाने की पुलिस ने सोमवार की रात चंदौली हाइस्कूल लूट कांड मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में स्थानीय राहुल कुमार के अलावा मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर निवासी शिवम कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि लूटे गये मोबाइल की बरामदगी के बाद इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था. पांचों से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया है.
पुपरी. गाढ़ा गांव में जनवितरण प्रणाली(पीडीएस) की दुकान में आग लगा देने के कारण नगद समेत करीब लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया. मो शफी जनवितरण का दुकान चलाता है, जिसमें किसी ने आग लगा दिया. इससे लाखों रुपए का अनाज, नगद व सामान जल गया.