17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 20 घायल

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ पर एक टूरिस्ट बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गयी है. इस टक्कर में बस और ट्रक के आगे हिस्से के परखच्चे उड़ गये. घटना रुनीसैदपुर टोल प्लाजा के पास की है. इस सड़क हादसे […]

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ पर एक टूरिस्ट बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गयी है. इस टक्कर में बस और ट्रक के आगे हिस्से के परखच्चे उड़ गये. घटना रुनीसैदपुर टोल प्लाजा के पास की है. इस सड़क हादसे में जहां एक यात्री की मौत हो गयी. वहीं 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

https://t.co/n1rrxFeSkc

जानकारी के मुताबिक बस की सामने से आ रही एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे का कारण घना कोहरा होना बताया जा रहा है. बस में सवार सभी यात्री उत्तराखंड से नेपाल घूमने आये थे. नेपाल घूमने के बाद सभी गया जा रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसा होते ही बस के यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत-बचाव का कार्य शुरू किया जिसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत-बचाव का कार्य में तेजी लाने में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें