35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने जाम की सड़क

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर प्रेमनगर गांव के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बालिका की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के ही विनय कुमार की 10 वर्षीया पुत्री दिव्या कुमारी के रुप में की गयी है. इससे पूर्व बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर प्रेमनगर गांव के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बालिका की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के ही विनय कुमार की 10 वर्षीया पुत्री दिव्या कुमारी के रुप में की गयी है. इससे पूर्व बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.

उधर दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने लगभग आधा घंटा तक एचएच जाम कर दिया. सूचना मिलने पर बीडीओ सरोज कुमार बैठा, थानाध्यक्ष गोरख राम पुलिस बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. विनय की दो संतान में दिव्या बड़ी थी. जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची सड़क पार कर रही थी.
इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया. खून से लथपथ बच्ची को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. घटना के संबंध में मृत बच्ची के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अज्ञात वाहन चालक को आरोपित किया गया है.
बीडीओ ने मृतका के पिता को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किये. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत को लेकर जिम्मेवार गाड़ी मालिक व चालक को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें