सीतामढ़ी : मां जानकी जन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में छह से 14 जनवरी 2018 को नगर के सटे खड़का में आयोजित होनेवाले पूज्य मोरारी बापू की रामकथा को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सीतामढ़ी आयेंगे.
Advertisement
मोरारी बापू की रामकथा में भाग लेंगे सुशील मोदी
सीतामढ़ी : मां जानकी जन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में छह से 14 जनवरी 2018 को नगर के सटे खड़का में आयोजित होनेवाले पूज्य मोरारी बापू की रामकथा को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सीतामढ़ी आयेंगे. रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संचालक मंडल से मुलाकात के बाद मोदी ने मां जानकी की […]
रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संचालक मंडल से मुलाकात के बाद मोदी ने मां जानकी की जन्मभूमि पर मोरारी बापू की रामकथा के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है. उन्होंने इस दौरान पूरी सरकारी व्यवस्था पर ध्यान रखने एवं पूर्ण सरकारी सहयोग के लिए राज्य के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को विशेष रूप से जवाबदेही दी है.
उन्होंने संचालक मंडल के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया. संचालक मंडल में शामिल प्रमुख सहयोगी रमेश चंद्र टिकमानी ने मंगलवार को बताया कि श्री मोदी छह जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि तथा पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव एवं नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.
मौके पर संचालक मंडल के सदस्य राधेश्याम शर्मा, सज्जन हिसारिया, पप्पू बंका मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement