रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के चकदोनई गांव में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर कर लाखों मूल्य की सामग्री की चोरी कर ली. मामले में गृहस्वामी के चचेरे भाई मो मंसूर ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. कहा है कि उनका चचेरा भाई मो नासिर आसनसोल में कोल इंडिया लिमिटेड में नौकरी करते हैं. उसका घर चकदोनई टोला वार्ड नंबर – नौ में हैं.
Advertisement
चकदोनई गांव में घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के चकदोनई गांव में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर कर लाखों मूल्य की सामग्री की चोरी कर ली. मामले में गृहस्वामी के चचेरे भाई मो मंसूर ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. कहा है कि उनका चचेरा भाई मो नासिर आसनसोल में कोल […]
वहीं, मो मंसूर जिनका घर वार्ड नंबर- 10 में है जो उसके घर से कुछ दूरी पर है. विगत दो माह से मो नसीर अपने परिवार के साथ घर आकर घर की रिपेयरिंग करा रहे थे. रिपेयरिंग होने के बाद वे अपने घर में ताला बंद कर परिवार समेत आसनसोल चले गये व ग्रामीण मो सलीम को अपने घर की चाबी देकर रखवाली का जिम्मा सौंप दिया. विगत 23 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. शुक्रवार को मो सलीम ने घर में चोरी होने की सूचना मो मंसूर को दी.
मंसूर ने घटना की सूचना अपने चचेरे भाई व गृहस्वामी मो नसिर को फोन पर दी. भाई से उसने चोरी गये सामानो को पूरी जानकारी लेकर शनिवार को स्थानीय थाना को घटना की बाबत लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. कहा है कि चोरी गयी सामग्रियों में सवा भरी सोने का चेन, दो झुमका सवा भरी का, सोने की चूड़ी, सोने के ही नाक का जेवर, चूड़ी,चांदी की हंसुली, दो अंगूठी, पहुंची, प्लेट, पायल के अलावे नकद तीस हजार, कीमती कपड़े व व स्टेपलाइजर समेत अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement