निर्माण . जिले में 21 पंचायत सरकार भवन बन कर तैयार
Advertisement
पंचायत सरकार भवन के लिए 70 लाख आवंटित
निर्माण . जिले में 21 पंचायत सरकार भवन बन कर तैयार डुमरा : पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के लिए खुशखबरी है कि सरकार ने पंचायत सरकार भवन में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 70 लाख रुपया आवंटित कर दिये हैं. 70 लाख की राशि जिला परिषद को उपलब्ध करायी गयी है. पंचायत राज विभाग […]
डुमरा : पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के लिए खुशखबरी है कि सरकार ने पंचायत सरकार भवन में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 70 लाख रुपया आवंटित कर दिये हैं. 70 लाख की राशि जिला परिषद को उपलब्ध करायी गयी है.
पंचायत राज विभाग ने प्रथम फेज में जिले के 14 भवनों के लिए 70 लाख रुपया आवंटित किया हैं. जिसमें प्रति भवन पांच लाख रुपये का खर्च होना है. जिसमें भवन के लिए टेबुल, कुरसी, आलमीरा, पंखा, माइक सेट, एलइडी बल्ब व लेखन सामग्री समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की जानी हैं.
भवन को संसाधनों की है जरूरत : ग्राम पंचायत को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने व उनके क्रियाकलापों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के 21 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका हैं. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब उन्हें अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए प्रखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
तकरीबन 80 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण के बाद भी संसाधन के अभाव में शोभा की वस्तु बन कर रह गया. विभाग के अनुसार भवन में पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि, पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के लिए न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, कंप्यूटराइज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र व शौचालय का प्रावधान किया गया है.
इन पंचायतों में हुआ निर्माण
जिले के 13 प्रखंडों में अलग-अलग पंचायतों में 21 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है. उसमें परसौनी का परशुरामपुर, बेलसंड का पचनौर, डुमरा का बेरबास, रामपुर परोरी व खैरवा, बाजपट्टी का बाजपट्टी व पथराही, बोखरा का बोखरा, मेजरगंज का डुमरीकला, सुप्पी का हरपुर पिपरा, बथनाहा का बखरी व शाहपुर शीतलपट्टी, रीगा का भगवानपुर व रीगा द्वितीय, नानपुर का कोयली व गौड़ा, परिहार का बेतहां, परसंडी व नरंगा दक्षिणी, पुपरी का दिवारी मतौना व सुरसंड का पठनपुरा पंचायत शामिल हैं.
मांगी गयी है सूची
प्रभात कुमार बताते है कि पंचायतों में निर्मित भवनों को उपस्कर मुहैया कराने के लिए विभाग से राशि प्राप्त हुई है. पंचायतीराज प्रशाखा से सूची की मांग की गयी है. शीघ्र ही भवनों को उपस्कर से लैस कर क्रियाशील किया जाएगा.
प्रभात कुमार, डीडीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement