10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-जन में जानकी, रोम-रोम में राम का अहसास

रामजानकी विवाहोत्सव आज . सीतामढ़ी से लेकर जनकपुर तक उत्साह का माहौल, भक्ति में डूबा इलाका कहीं रामधुन, तो कहीं होता रहा भजन-कीर्तन सीतामढ़ी शहर में भव्य झांकी के साथ आज विवाहोत्सव को निकलेगी बरात सीतामढ़ी : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व जगत जननी माता जानकी के अमर विवाहोत्सव की याद में प्रति वर्ष […]

रामजानकी विवाहोत्सव आज . सीतामढ़ी से लेकर जनकपुर तक उत्साह का माहौल, भक्ति में डूबा इलाका

कहीं रामधुन, तो कहीं होता रहा भजन-कीर्तन
सीतामढ़ी शहर में भव्य झांकी के साथ आज विवाहोत्सव को निकलेगी बरात
सीतामढ़ी : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व जगत जननी माता जानकी के अमर विवाहोत्सव की याद में प्रति वर्ष मनाये जाने वाले विवाह पंचमी पर्व को लेकर जहां इलाके में भक्ति का माहौल है, वहीं गांव से लेकर शहर तक उत्साह दिख रहा है.
जन-जन में जानकी व रोम-रोम में भगवान श्री राम का अहसास हो रहा है. कहीं राम धून तो कहीं भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. सीतामढ़ी से लेकर जनकपुर तक विवाहोत्सव की तैयारियां जारी है. उधर, विवाहोत्सव में शामिल होने के लिए आसपास के जिलों व प्रदेशों से बड़ी संख्या में साधु-संत व श्रद्धालु सीतामढ़ी पहुंच रहे है. जबकि पुनौरा धाम व जानकी स्थान में पूजन-अर्चन का दौर तेज हो गया है.
बुधवार की शाम जहां जानकी स्थान मंदिर में हल्दी, मड़वा व मटकोर पूजन का रस्म अदा किया गया. जबकि गुरुवार को विवाहोत्सव होगा. इस अवसर पर गुरुवार को शहर में भव्य झांकी के साथ बरात की शक्ल में शोभा यात्रा निकाली जायेगी.
जानकी स्थान मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित त्रिलोकी दास ने बताया की यहां धनुष यज्ञ, मटकोर पूजा व हल्दी का रस्म हुआ. गुरुवार को दिन में तीन बजे बरात निकाली जायेगी, देर शाम विवाहोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमें राम, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व भरत चारों भाई का मंदिर से पूरब उर्विजा कुंड पर शादी समारोह का आयोजन किया जायेगा. बताया तैयारी पूरी की जा चुकी है. वहीं शुक्रवार को राम कलेवा व विदाई का आयोजन किया जायेगा.
जनकपुर में भी उत्साह: सीतामढ़ी . सीतामढ़ी से सटे नेपाल की धार्मिक व औद्योगिक नगरी जनकपुर भी राम जानकी विवाहोत्सव के उत्सव में डूब गया है.
जनकपुर के ऐतिहासिक नौलखा मंदिर, राम मंदिर, छप्पन बीघा व जनक मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ से जनकपुर शहर पट गया है. सीतामढ़ी के अलावा यूपी, एमपी व दिल्ली से हजारों लोग सीतामढ़ी के रास्ते जनकपुर पहुंच रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें