नशे के लिए कफ सीरप का प्रयोग कर रहे नशेड़ी
Advertisement
शराबबंदी के बाद नशा का विकल्प बना कफ सीरप
नशे के लिए कफ सीरप का प्रयोग कर रहे नशेड़ी सीतामढ़ी : शराबबंदी के बाद एक ओर जहां पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर कारोबारी व पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर रहीं है, वहीं दूसरी ओर इलाके में शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत पालन कराने में लगी है. पुलिस, उत्पाद विभाग व एसएसबी […]
सीतामढ़ी : शराबबंदी के बाद एक ओर जहां पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर कारोबारी व पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर रहीं है, वहीं दूसरी ओर इलाके में शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत पालन कराने में लगी है. पुलिस, उत्पाद विभाग व एसएसबी की सख्ती के बाद अब नशेड़ी शराब का विकल्प तलाश रहे है. इस क्रम में कफ सीरप शराबियों की पहली पसंद बन गया है. हाल के दिनों में नशेड़ियों में नशा के लिए कफ सीरप के उपयोग का क्रेज बढ़ा है.
लिहाजा नशेड़ियों द्वारा जम कर कफ सीरप का उपयोग किया जा रहा है. यही वजह है कि कफ सीरप की इलाके में जम कर तस्करी हो रहीं है. खास कर नेपाल से तस्करी कर कफ सीरप को भारतीय इलाकों में लाया जा रहा है. नशीली केमिकल वाली कुछ कफ सीरप पर भारत में प्रतिबंध है, जबकी नेपाल में पुराने फॉर्मूला पर ही कफ सीरप बन रहीं है. जिनमें नशे की मात्रा अधिक होती है. दूसरी ओर नेपाल में कर में रियायत के चलते कफ सीरप की कीमतें भी कम है. यहीं वजह है कि नेपाल से कफ सीरप की तस्करी हो रही है. इनमें बेनाड्रिल नामक कफ सीरप लोगों की पहली पसंद बन गया है. पिछले दो दिनों में एसएसबी ने परिहार व सुरसंड बॉर्डर के पास छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कफ सीरप जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement