23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई की सूचना दें थानेदार शिकंजा. सर्किल थानाध्यक्षों को नगर इंस्पेक्टर ने भेजा पत्र

सीतामढ़ी : नगर पुलिस अंचल के अधीन थाने व ओपी के थानेदार इंस्पेक्टर को नजरअंदाज कर चल रहे हैं. नगर इंस्पेक्टर को इन थानेदारों द्वारा न तो किसी आपराधिक वारदात के कार्रवाई की सूचना दी जा रही है और न ही इन्हें आपराधिक कांडों से अवगत कराया जा रहा है. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर […]

सीतामढ़ी : नगर पुलिस अंचल के अधीन थाने व ओपी के थानेदार इंस्पेक्टर को नजरअंदाज कर चल रहे हैं. नगर इंस्पेक्टर को इन थानेदारों द्वारा न तो किसी आपराधिक वारदात के कार्रवाई की सूचना दी जा रही है और न ही इन्हें आपराधिक कांडों से अवगत कराया जा रहा है.

इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने संबंधित थानेदारों को ताकीद किया है.
इसको लेकर उन्होंने पत्र भी लिखा है, जिसमें स्पष्ट किया है कि किसी वारदात की सूचना से उन्हें भी अवगत कराया जाए. नगर थाना, डुमरा थाना, पुनौरा ओपी व मेहसौल ओपी के थानेदारों को अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर भेजे पत्र में इंस्पेक्टर ने कहा है कि अक्तूबर माह में सीतामढ़ी सदर अंचल अंतर्गत गृहभेदन के आठ, चोरी के छह, मोटरसाइकिल चोरी के सात तथा लूट की दो घटनाएं घटित हुई है. परंतु आप सभी के द्वारा उक्त कांडों के उद्भेदन के लिए क्या कार्रवाई की गयी है, इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी न तो आपके द्वारा न आपके अनुसंधानकर्ता द्वारा दी गयी है. सितंबर माह में भी लगभग यही सच्चाई है.
थाना अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए है. समय-समय पर घटित/उद्भेदित कांडों की जानकारी वरीय पदाधिकारी को अपेक्षित है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कुछ बिंदुओं पर सुझाव व निर्देश भी दिये है. कहा है कि ठंड दस्तक दे रही है तथा अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.
क्या है सुझाव व निर्देश
1. प्रत्येक रात्रि गश्ती निश्चित रूप से 10 बजे निकालना तथा यह सुनिश्चित करना कि गश्ती टोली सुबह छह बजे से पहले थाना नहीं लौटे.
2. पांच वर्षों के गृहभेद्न, चोरी, लूट के आरोपित अपराधियों की सूची उपलब्ध कराना.
3. अपराध निर्देशिका भाग-दो को अगले 10 दिनों के अंदर अद्यतन कराना.
4. जेल से छुटे अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी करना तथा समय-समय पर सेक्टर पदाधिकारी को उनके घर भेजकर उनकी गतिविधि के संबंध में सूचना एकत्रित करना.
5. संध्या व रात्रि गश्ती बाजारों में पैदल करना.
6. प्रत्येक दिन व्यवसाय के समय जगह बदल-बदलकर वाहन चेकिंग करना.
7. प्रत्येक दिन आपराधिक दृष्टिकोण से अपराधों की रोकथाम के लिए किये गये प्रयासों व कार्यों का उल्लेख थाना दैनिकी में प्रवृष्ट करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें