14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर इलाज के लौटे मरीज

सीतामढ़ी : मांगों के समर्थन में आंदोलनरत संविदा आधारित नर्सों ने गुरुवार से आंदोलन और तेज कर दिया है. गुरुवार को नर्सों ने डुमरा पीएचसी में जम कर बवाल काटा. इस दौरान नर्सों ने तमाम सेवाएं बाधित कर दी. लिहाजा गुरुवार को डुमरा पीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरायी रही. ओपीडी में इलाज कराने […]

सीतामढ़ी : मांगों के समर्थन में आंदोलनरत संविदा आधारित नर्सों ने गुरुवार से आंदोलन और तेज कर दिया है. गुरुवार को नर्सों ने डुमरा पीएचसी में जम कर बवाल काटा. इस दौरान नर्सों ने तमाम सेवाएं बाधित कर दी. लिहाजा गुरुवार को डुमरा पीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरायी रही. ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे 200 से अधिक मरीज बगैर इलाज के लिए लौट गये. वहीं नियमित टीकाकरण तथा मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण के लिए बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावक भी लौटने को विवश दिखे.

नर्सों की हड़ताल व उनके कड़े तेवर के चलते सर्वाधिक परेशानी का सामना दिव्यांगों को करना पड़ा. प्रत्येक गुरुवार को पीएचसी में लगने वाले जिला स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर में भाग लेकर दिव्यांगता की जांच कराने व प्रमाण पत्र लेने के लिए सुदूर ग्रामीण इलाकों से पहुंचे सैकड़ों दिव्यांगों को बैरंग लौटना पड़ा. पूरे दिन नर्सें अस्पताल परिसर में जमी रहीं. वहीं धरना देकर आक्रोश जताती रही. एएनएम के तालाबंदी के चलते डुमरा पीएचसी में गुरुवार को न लोगों को दवा मिली और नहीं इलाज हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें