Advertisement
शिक्षिका से गैंगरेप मामले में चिकित्सक की कार हुई जब्त
आरोपितों की गिरफ्तारी के िलए पुिलस ने तेज की छापेमारी सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर से एक युवती को सरेशाम उठा कर बाइक पर बैठा ले जाकर नशे की सूई देकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में नगर थाना पुलिस ने आरोपियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. नगर थाना पुलिस […]
आरोपितों की गिरफ्तारी के िलए पुिलस ने तेज की छापेमारी
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर से एक युवती को सरेशाम उठा कर बाइक पर बैठा ले जाकर नशे की सूई देकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में नगर थाना पुलिस ने आरोपियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.
नगर थाना पुलिस की टीम शहर के अस्पताल रोड स्थित चिकित्सक डॉ शिवजी साह के क्लिनिक व आवास पर लगातार छापेमारी कर रहीं है. हालांकि चिकित्सक डॉ साह व दुष्कर्म मामले के आरोपी चिकित्सक पुत्र पुरूषोत्तम राज उर्फ पिंटू फरार मिले. लिहाजा पुलिस ने बुधवार को चिकित्सक की कार नंबर बीआर 06 एसी 2505 को जब्त कर लिया है.
बताते चले की शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत युवती को सरेशाम उठा कर एक कमरे में ले जाकर सोमवार की रात चिकित्सक पुत्र ने नशे की सुई देकर अपने सहयोगियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. मंगलवार की रात पीड़िता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता पूर्व में इंजेक्शन लगवाने डॉ शिवजी साह के क्लिनिक में गयी थी. तभी से चिकित्सक पुत्र उस पर गलत नजर रखता था. कुछ समय पूर्व तक वह कई बार स्कूल जा रही युवती के साथ आपत्तिजनक व्यवहार कर चुका था. लेकिन लोकलाज के भय से वह चुप रही. इसी क्रम में सोमवार की शाम शहर के दीपक स्टोर्स गली के पास पुरूषोत्तम राज उर्फ पिंटू ने उसे जबरन अपने गाड़ी पर बैठा लिया.
वहीं, एक बड़े कमरे में ले गया. जहां नशे का इंजेक्शन दे दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. बेहोशी की अवस्था में चिकित्सक पुत्र व उसके सहयोगियों ने पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म किया. मंगलवार की सुबह नींद खुलने पर उसने खुद को निर्वस्त्र पाया. इसके बाद युवती अपनी बहन के साथ नगर थाना पुलिस कर मामला दर्ज कराया था. कल के अंक में भूलवश शिवजी साह की जगह शिवजी िसंह छप गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement