कार्तिक पूर्णिमा. शुक्रवार की शाम से ही नदी के तट पर पहुंने लगे थे लोग
Advertisement
पवित्र स्नान को श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा. शुक्रवार की शाम से ही नदी के तट पर पहुंने लगे थे लोग पाप से मुक्ति के लिए स्नान व दान-पुण्य को मची रही होड़ सीतामढ़ी : साल का सबसे पवित्र तिथि माना जानेवाला कार्तिक पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर शनिवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त बेला में जिले के बागमती, अधवारा, जमुरा तथा […]
पाप से मुक्ति के लिए स्नान व दान-पुण्य को मची रही होड़
सीतामढ़ी : साल का सबसे पवित्र तिथि माना जानेवाला कार्तिक पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर शनिवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त बेला में जिले के बागमती, अधवारा, जमुरा तथा झीम समेत विभिन्न नदियों में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाया.
इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से गुजरने वाली विभिन्न नदियों के संगम स्थल तथा घाटों पर हर साल की तरह इस बार भी भव्य कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु रातभर नदियों के तट पर डेरा जमाए रहे और सुबह होने का इंतजार करते रहे. जैसे ही शुभ मुहूर्त शुरू हुआ, हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने पापों से मुक्ति के लिए नदियों में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया. घंटों तक यह सिलसिला चलता रहा.
इससे पूर्व विभिन्न नदियों के घाटों पर शुक्रवार को ही भव्य मेला सजा दिया गया था. बागमती तथा अधवारा-जमुरा नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. वहीं, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका के मद्देनजर विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर संबंधित थानों द्वारा आवश्यक जगहों पर आवश्यक संख्या में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी थी. इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं है.
अधवारा-जमुरा संगम पर लगा भव्य मेला
बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र के भटौलिया, लत्तीपुर, सोनबरसा व हरिहरपुर गांव के बीच से गुजरनेवाली अधवारा-जमुरा संगम स्थल के अलावा हरिहरपुर गांव के समीप जमुरा नदी तथा सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरम नदी तट पर शुक्रवार व शनिवार को विशाल दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान शनिवार की प्रात: करीब तीन बजे से ही श्रद्धालुओं ने संगम स्थल पर आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया.
प्रखंड के विभिन्न घाटों पर पापों से मुक्ति पाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने कार्तिक स्नान कर पूजा-पाठ व दान कर पुण्य कमाया. इस दौरान हरिहरपुर, सोनबरसा, लत्तीपुर, झिटकहिया आदि गांवों की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर अधवारा-जमुरा नदी के तटों तथा गांव के आसपास आकर्षक महावीरी झंडा का निर्माण कर धूमधाम से झंडोत्सव मनाया.
उक्त स्थलों पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. हरिहरपुर स्थित जमुरा नदी तट पर आयोजित महावीरी झंडा सह कार्तिक पूर्णिमा मेले की सफलता में स्थानीय पूर्व मुखिया सुरेंद्र पंडित, अजित कुमार, मनीष कुमार शरण, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार व जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सिकंदर राय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना समेत सभी पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों पुलिस बल आवश्यक जगहों पर सक्रियता के साथ डटे रहे.
प्रेत बाधा दूर करने के लिए किया स्नान व पूजा-पाठ
बैरगनिया . कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को प्रखंड के बागमती नदी के वंशी चाचा सेतु के समीप हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी.
वही आस पास व दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने तंत्र मंत्र के साथ पूजा अर्चना की. नदी के किनारे अलग-अलग स्थानों पर तांत्रिकों द्वारा भूत बाधाओं को दूर करने के लिए प्रेत बाधा के शिकार दर्जनों महिला-पुरुषों को कार्तिक स्नान कराने के साथ ही हवन एवं पूजा-पाठ करवाया गया.
नदी के दोनों किनारे दिन भर भक्ति का माहौल बना रहा. इससे पूर्व शुक्रवार की रात से ही नेपाल व चंपारण तथा अन्य जगहों से भारी संख्या में महिलाव पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. इतनी अधिक भीड़ थी कि बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर बैरगनिया से मनियारी चौक तक सुबह 4 से 10 बजे तक जाम रहा. सूचना पर पहुंची बैरगनिया पुलिस भारी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम समाप्त कराया. बागमती नदी किनारे मेला भी लगा था. इधर, भकुरहर गांव के पास सपही माई मंदिर में अष्टयाम का आयोजन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement