इस क्रम में पांच फिसलने से मोहित लखनदेई नदी में गिर गया, वहीं वह डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में आदित्य भी गहरे पानी में डूब गया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. इस दौरान खेत में काम कर रहे लोगों ने दोनों को नदी से बाहर निकाल पीएचसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुरसंड थाना क्षेत्र के सोनदही गांव स्थित जमुरा नदी में शुक्रवार को डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी.
Advertisement
नदी में डूबने से तीन बच्चों की गयी जान
रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) लखनदेई नदी में डूबने से शुक्रवार को दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रून्नीसैदपुर निवासी लालबाबू साह के पुत्र मोहित कुमार (12 वर्ष) व रामकिशोर साह के पुत्र आदित्य कुमार(13 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मोहित व आदित्य गांव से सटे सरेह स्थित लखनदेई नदी […]
रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी)
लखनदेई नदी में डूबने से शुक्रवार को दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रून्नीसैदपुर निवासी लालबाबू साह के पुत्र मोहित कुमार (12 वर्ष) व रामकिशोर साह के पुत्र आदित्य कुमार(13 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मोहित व आदित्य गांव से सटे सरेह स्थित लखनदेई नदी के किनारे शौच के लिए निकले थे. इस क्रम में पांच फिसलने से मोहित लखनदेई नदी में गिर गया, वहीं वह डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में आदित्य भी गहरे पानी में डूब गया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. इस दौरान खेत में काम कर रहे लोगों ने दोनों को नदी से बाहर निकाल पीएचसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुरसंड थाना क्षेत्र के सोनदही गांव स्थित जमुरा नदी में शुक्रवार को डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सोनदही गांव के वार्ड आठ निवासी रामस्नेही राय की पुत्री रिंकू कुमारी (15 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि रिंकू कुमारी अपनी सहेलियों के साथ गांव स्थित जमुरा नदी में कपड़ा धोने व स्नान करने गयी थी. इस दौरान दो बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. दोनों बच्चों को बचाने के क्रम में रिंकू खुद डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सीओ ओमप्रकाश के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी विनोदानंद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका के परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजनों द्वारा बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार व पंसस उर्मिला देवी ने इसकी पुष्टि की है.
मृतका की पहचान सोनदही गांव के वार्ड आठ निवासी रामस्नेही राय की पुत्री रिंकू कुमारी (15 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया गया है कि रिंकू कुमारी अपनी सहेलियों के साथ गांव स्थित जमुरा नदी में कपड़ा धोने व स्नान करने गयी थी. इस दौरान दो बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. दोनों बच्चों को बचाने के क्रम में रिंकू खुद डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सीओ ओमप्रकाश के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी विनोदानंद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका के परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजनों द्वारा बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार व पंसस उर्मिला देवी ने इसकी पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement