Advertisement
पूर्व प्रमुख समेत 34 आरोपित
सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव में बिजली पोल को लेकर हुए हिंसक झड़प के बाद गांव वीरान पड़ गया है. दहशतजदा निशांत कुमार प्रियदर्शी के परिजन गांव छोड़ अन्यत्र पनाह लिए हुए है. जबकी घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई के डर से ग्रामीण फरार हो गए है. घटना के […]
सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव में बिजली पोल को लेकर हुए हिंसक झड़प के बाद गांव वीरान पड़ गया है. दहशतजदा निशांत कुमार प्रियदर्शी के परिजन गांव छोड़ अन्यत्र पनाह लिए हुए है. जबकी घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई के डर से ग्रामीण फरार हो गए है.
घटना के दूसरे दिन बुधवार को गांव वीरान दिखा. तमाम घर बंद नजर आये. लोग घरों में दुबके नजर आये. सड़क पर खून के छीटों के अलावा टूटे बिजली के पोल, बिखरे तार, आगजनी के बाद बाइक के राख व इधर-उधर सामान बिखरे नजर आये. यहां तक की अन्हारी स्थित प्रसिद्ध महादेव मंदिर में बुधवार को पूजा करने तक कोई नहीं पहुंचा.
इधर, आसपास के गांवों के लोग भी अन्हारी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. घटना के बाद गांव में तनाव बरकरार है. इसके मद्देनजर इलाके में सशस्त्र बल तैनात है. रीगा पुलिस की टीम निशांत सिंह के घर की सुरक्षा में लगी हुई है. इधर, गोली लगने से जख्मी राकेश कुमार राय के अलावा निशांत प्रियदर्शी, प्रशांत प्रियदर्शी, उमाकांत सिंह, शंभु सिंह, संजीत कुमार, पूनम देवी, पिंटू सिंह, गौरव उर्फ संजीव, संतोष कुमार, राहुल कुमार व सीमा देवी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement