सीतामढ़ी : रमजानुल मुबारक के शुभ अवसर पर बाजपट्टी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता के ओर से 24 जून को बाजपट्टी प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, मधुबन में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी विधायक डॉ रंजू गीता ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि रमजान एक पवित्र महिना है. रमजान जहां आपसी भाइचारा व अमन-चैन का पैगाम देता है, वहीं अमीरी-गरीबी के फर्क को मिटाता है. इसलिए खास तौर पर मुसलिम भाइयों को दावत ए इफ्तार में आमंत्रित किया गया है.
जिले के सभी वर्तमान सांसद व पूर्व विधायक को आमंत्रित करने के साथ ही 25 हजार कार्ड का वितरण किया गया है. विधायक के मीडिया प्रभारी अरमान अली ने बताया कि इस दावत ए इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट नारायण सिंह, राज्य सभा सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ संजय कुमार, राज्य सभा सांसद कहकशा प्रवीण शामिल होंगी.