10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी पत्नी के हाथों शराब पीकर पहली पत्नी की करता था पिटाई, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी लागू है और आये दिन इस बात को लेकर बहस होती रहती है कि इस कानून का समाज पर कितना असर पड़ा है. ऐसे में पटना में दो सौतनों के बीच की लड़ाई में इस कानून के सहारे एक शराबी पति को जेल पहुंचा दिया गया है. घटना पटना के कदमकुआं थाना इलाके की है.

पटना. राजधानी पटना के पटना के कदमकुआं थाना इलाके में एक पति अपनी दूसरी पत्नी के हाथों शराब पीकर पहली पत्नी की पिटाई करता था. रविवार को पति की पिटाई और शराब की लत से तंग ओकर पहली पत्नी ने पुलिस को शिकायत कर दी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और नशे की हालत में पति को गिरफ्तार लिया. मेडिकल जांच के बाद पति को जेल भेज दिया गया है.

शराबी पति भेजा गया जेल

जानकारी के अनुसार महिला का आरोप है कि उसके पति ने दो शादी की है. वह उसकी पहली पत्नी है, जबकि दूसरी पत्नी उसके पति को शराब पिलाती है. जिसके बाद वह उसके साथ मारपीट करता है. महिला ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत की है. शिकायत सुनकर पुलिस भी चौंक गयी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हो गयी है. उसे जेल भेज दिया गया है.

पहली पत्नी ने की शिकायत

पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 11 इलाके के रहने वाला जयकांत पंडित शराब के नशे में अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसकी सूचना जयकांत की पहली पत्नी ने कदम कुआं थाना प्रभारी को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नशे की हालत में जयकांत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

दूसरी पत्नी पिलाती थी शराब

कदमकुआं थाने के एसआई राम दहिन ने बताया कि पुलिस के अनुसार आरोपी जयकांत पंडित ने दो शादियां की है. दूसरी पत्नी आरोपी पति को शराब पिलाती है. जिसका विरोध पहली पत्नी करती थी. आरोपी दूसरी पत्नी के घर में शराब पी रहा था. इसकी जानकारी जय पहली पत्नी को मिल गयी और जब वह दूसरी पत्नी के घर पहुंची, तो मौके पर मौजूद जयकांत उसके साथ मारपीट करने लगा. ऐसे में पहली पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ कदमकुआं थाना प्रभारी को शिकायत कर दी. मामले की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शराबबंदी कानून के तहत मिलेगी सजा 

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर अत्याचार पर रोक और शराबियों पर नकेल कसने के लिए राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया था. बावजूद इसके बिहार के कई जिलों से लगातार शराब तस्करी और शराब पीने पिलाने के मामले आते रहते हैं. इतनी सख्ती के बावजूद लोग न केवल शराब पी रहे हैं, बल्कि शराब पीने के बाद महिलाओं पर अत्याचार भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें