19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंक की पाठशाला: बिहार में PFI व SDPI से अब तक जुड़े करीब 20 हजार युवक, 10 हजार हो चुके हैं प्रशिक्षित

पीएफआइ व एसडीपीआइ ने पूरे बिहार में अब तक करीब 20 हजार से अधिक युवकों को संगठन से जोड़ लिया था. ये सभी संगठन के सक्रिय सदस्य हैं. साथ ही करीब 10 हजार लोगों को मार्शल ट्रेनिंग व शारीरिक प्रशिक्षण देने के नाम पर ब्रेनवॉश कर चुके हैं.

पटना. पीएफआइ व एसडीपीआइ ने पूरे बिहार में अब तक करीब 20 हजार से अधिक युवकों को संगठन से जोड़ लिया था. ये सभी संगठन के सक्रिय सदस्य हैं. साथ ही करीब 10 हजार लोगों को मार्शल ट्रेनिंग व शारीरिक प्रशिक्षण देने के नाम पर ब्रेनवॉश कर चुके हैं. इसका खुलासा शनिवार की शाम पांच बजे बेऊर जेल से रिमांड पर लिये गये पीएफआइ के अतहर परवेज व अरमान मलिक ने किया है.

पूछताछ से मिली अहम जानकारियां

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान पुलिस टीम ने यह भी जानकारी ली है कि प्रशिक्षित युवक अभी कहां हैं और क्या कर रहे हैं? बताया जाता है कि दोनों ने संगठन के संबंध में कई अहम जानकारियां भी दी हैं. अतहर व अरमान के खाते के संबंध में भी पूछताछ की गयी है और उन सभी की डिटेल बैंक से ली जायेगी. इसके अलावा उनके मोबाइल से बरामद आपत्तिजनक व संवेदनशील वीडियो, तस्वीरों व ऑडियो क्लिप के संबंध में पूछताछ की गयी. सूत्रों का कहना इन दोनों से फंडिंग, सदस्य बनाने, प्रशिक्षण कराने, स्लीपर सेल आदि के संबंध में विस्तार से पूछताछ की गयी.

दोनों से पुलिस टीम ने पहले अलग-अलग पूछताछ की

इन दोनों से पुलिस टीम ने पहले अलग-अलग पूछताछ की और फिर आमने-सामने बैठा कर उनके दिये गये जवाबों का सत्यापन किया. टीम ने ऐसा इसलिए किया, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दोनों में से कौन झूठी जानकारी दे रहा है. रियाज कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बनतवाल के फरंगीपेट का रहने वाला है. रियाज का संपर्क पाकिस्तान, बांग्लादेश व गल्फ कंट्री के लोगों से है झारखंड के दुमका, पाकुड़, उदवा, जामताड़ा, बड़हरवा आदि इलाकों में पीएफआइ का गढ़ है. यहां से काफी रकम बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों को भेजी जाती है.

इतने आपत्तिजनक वीडियो हों, जो पागल कर दे

एएसपी फुलवारीशरीफ मनीष खुलासा कुमार से कुछ पत्रकारों ने सवाल किया कि परिजन मरगूव को मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे हैं. इस पर एएसपी ने कहा कि जिस व्यक्ति के मोबाइल फोन से काफी संख्या में देश विरोधी वीडियो, फेसबुक व इस्टाग्राम पर किये गये पोस्ट मिले हैं, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ कैसे हो सकता है? मरगूव को आपत्तिजनक व देश विरोधी वीडियो व तस्वीरों को पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मरगूव गजवा ए हिंद नाम के एक वाट्सएप ग्रुप का एडमिन था और उसमें देश-विदेश के 181 सदस्य शामिल थे.

आठ बांग्लादेशी व एक पाकिस्तानी सदस्य था

इसके द्वारा बनाये गये दूसरे वाट्सएप ग्रुप में 10 लोग थे, जिसमें आठ बांग्लादेशी व एक पाकिस्तानी सदस्य था. पुलिस टीम ने ग्रुप के तमाम लोगों के संबंध में जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही वाट्सएप में डिलीट किये गये पोस्ट को रिकवर किया जा रहा है. इसमें जिन-जिन लोगों ने देश विरोधी पोस्ट किया है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही यह भी जानकारी ली जा रही है कि और कौन-कौन से ग्रुप वाट्सएप, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर बना कर देश विरोधी मुहिम चलायी जा रही है. इधर, सूत्रों का कहना है कि मरगूव दानिश की एक गर्लफ्रेंड भी है. पुलिस उस गर्लफ्रेंड के संबंध में भी जांच कर रही है.

दानिश के विदेशी संबंध की जांच

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने दानिश के परिजनों द्वारा उसे मानसिक रूप से बीमार बताने जैसे सवाल पर कहा कि चैटिंग वीडियो पोस्ट देख कोई उसे मानसिक बीमार नहीं कह सकता है. उन्होंने बताया कि उसके वॉट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान, यमन, बांग्लादेश समेत अन्य देशों के ही अधिकांश लोग जुड़े हुए हैं. पाकिस्तानी आतंकी संगठन के लोगों से उसके संबंधों की जांच हो रही है.

पहले भी पकड़े जा चुके हैं कई संदिग्ध व आतंकी

फुलवारीशरीफ . भारत विरोधी मुहिम चलाने के लिए की साजिश के खुलासे के बाद फुलवारीशरीफ एक बार फिर चर्चा में आ गया है. यहां पहले भी देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों की गिरफ्तारी होती रही है. दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को फुलवारीशरीफ से 2001 में नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास को उड़ाने की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

लड्डू मियां को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था

दिल्ली पुलिस ने जुलाई 2005 में वाराणसी के पास जौनपुर स्टेशन पर नयी दिल्ली-पटना जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में कुकर बम सीरियल विस्फोटों के सिलसिले में भी फुलवारीशरीफ में छापेमारी की थी. 2001 में, अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के एक कथित एजेंट मोहम्मद अरशद उर्फ लड्डू मियां को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें