22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Satta Matka: मधुबन में पॉल्ट्री फार्म से तीन करोड़ का लॉटरी टिकट बरामद, नेटवर्क की तलाश कर रही पुलिस

मधुबन के कोठिया गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करके करीब तीन करोड़ से अधिक रुपये की अवैध लॉटरी का टिकट बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि अवैध टिकट एक पॉल्ट्री फार्म में छूपाकर रखा गया था. बताया जा रहा है कि इलाके में लॉट्री का एक अंतराज्यीय गिरोह काम कर रहा था.

थाना क्षेत्र के कोठिया गांव से पुलिस ने तीन करोड़ से अधिक रुपये की अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया है. पूर्वी चंपारण इतनी बड़ी मात्रा में लॉटरी बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके अंतराज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है. लॉटरी की बरामदगी कोठिया गांव के एक पाल्ट्री फार्म से हुई है, जो गांव के ही उपेंद्र सहनी की बतायी जा रही है. कई बंडलों में पैक करके रखे गये लाटरी कूपन से पूरा पीकप भरा हुआ है. कोठियां गांव से इसे दूसरे जगह ले जाने के क्रम में गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर एसआई मोहन प्रसाद यादव ने दलबल के साथ पकड़ा है. पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी पूछताछ की जा रही है.

आरोपियों से चल रही पूछताछ

हिरासत में लिए संदिग्धों की पहचान कोठिया गांव के विश्वनाथ सहनी, रवीन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाने के सिकिन्दरपुर के चंदेश्वर कुमार व बीरबल कुमार के रूप में हुई है. जिससे पुलिस टीम द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ाये चारों संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. इस रैकेट में जुड़े लोगों को चिंहित किया जा रहा है. मामले में पुलिस कई स्थान पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही नेटवर्क को पकड़ा जा सकता है.

पश्चिम बंगाल व नागालैंड से मंगाया जाता है लॉटरी

पुलिस के अनुसार कोठिया का उपेंद्र सहनी इस रैकेट का मास्टरमाइंड है. जो पश्चिम बंगाल व नागालैंड से लॉटरी का कूपन मंगाकर पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, गोपालगंज के अलावे यूपी के गोरखपुर व अन्य शहरों में रैकेट सक्रिय है. हाल ही में मोतिहारी में लॉटरी का संचालन करते कुछ धंधेबाज नगर पुलिस के हत्थे थे. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध लॉटरी के धंधे में संलिप्त लोगों की मुश्किलें बढ सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel