बिक्रमगंज. बढ़ती गर्मी, गिरता जलस्तर और वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा गंभीर चिंता का विषय है. ऐसे में पेड़ ही एकमात्र सहारा हैं, जो इन समस्याओं को नियंत्रित करने में कारगर साबित हो सकते हैं. इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “आओ ऑक्सीजन बचाएं, पीपल-बरगद वृक्ष लगाएं” अभियान के तहत सोमवार को नगर के धनगाई नहर पुल के समीप पौधारोपण किया गया. अभियान के संचालक संतोष भंडारी ने बताया कि मित्रों के सहयोग से अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कई पीपल और बरगद के पौधे लगाये गये. इस अभियान के तहत अन्यत्र उगे पौधों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर लगाया जाता है, जो समय के साथ वृक्ष बनकर पर्यावरण को मजबूती देने में सहायक सिद्ध होंगे. बरसात के दिनों में पौधों का संग्रह और रोपण भी काफी आसान हो जाता है. सोमवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शिक्षक जफर बारी उर्फ बंटी खां, भोला यादव और रवि रंजन भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

