19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram news : सोन नदी में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत

दरिहट सूर्यमंदिर के छठ घाट पर नहीं की गयी थी बैरिकेडिंग, अपने परिवार के संग छठ पूजा में ननिहाल आया था युवकनदी में डूब रहे दो किशोरों की बची जान

अकोढ़ीगोला. छठ महापर्व के दौरान मंगलवार की अहले सुबह करीब पांच बजे दरिहट सूर्यमंदिर के छठ घाट पर सोन नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के ठुकराई परसिया गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के 19 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार अपने छोटे भाई आकाश व मां के साथ दरिहट में नाना भरत महतो के घर आया था. मंगलवार की अहले सुबह परिवार के साथ अर्घ देने के लिए सोन नदी में गया. इसी दौरान वह अपने दो ममेरे भाइयों के साथ नदी में स्नान करने लगा. तभी नदी के गहरे पानी में तीनों युवक डूबने लगे. इसमें दो बच्चे राहुल और अमित कुमार को लोगों ने बचा लिया. लेकिन सूरज डूब गया. इसके बाद तैराकों ने नदी से उसका शव निकाला. युवकों को डूबते देख कई व्रतियों ने भी लगायी छलांग: प्रत्यक्षदर्शी अशोक चौधरी ने बताया कि घाट से करीब 60-70 फुट की दूरी पर कई लड़के स्नान कर रहे थे. मैं दातुन कर रहा था. सूर्य भगवान को अर्घ अर्पित करना था. इसी दौरान मेरी लड़की चिल्लाकर बोलने लगी कि वहां लड़के डूब रहे हैं. मैं दौड़ता हुआ गया और पानी में कूद कर बारी-बारी से दो लड़कों को बाहर निकला. इसमें से एक लड़का ने बताया कि सूरज डूब गया है. हल्ला सुनकर कई छठ व्रती पहुंचे. इसमें से आठ दस व्रत कर रहे लोगों ने भी नदी में छलांग लगा युवक की खोज करने लगे. करीब आधे घंटे तक नदी के पानी में काफी मशक्कत के बाद युवक का शव गहरे पानी से बाहर निकला जा सका. थानाध्यक्ष रवि रंजन प्रियदर्शी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है. उसके शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. युवक की बचाने के तरकीब भी नहीं आया काम नदी के बाहर निकालकर एक युवक उसको कंधे पर रखकर गोल गोल घूमता रहा. ताकि, उसके पेट में भरा पानी को बाहर निकाल कर बचाया जा सके. लेकिन, यह तरकीब भी काम नहीं आया. अंत में युवक को इलाज के लिए परिजन डेहरी निजी क्लिनिक में ले गये. वहां डॉक्टर नहीं होने के कारण इलाज नहीं हो सका. इसके बाद उसे नारायण मेडिकल अस्पताल जमुहार ले गये. जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने उठाया प्रशासन की लापरवाही का आरोप दरिहट सूर्य मंदिर घाट के सोन नदी में एक युवक की डूबने से हुई मौत के बाद लोगों ने प्रशासन के लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि सोन नदी में गहरा पानी है. पानी का बैरिकेडिंग नहीं की गयी थी. और न ही खतरा का कोई चिह्न ही लगाया गया था. वहीं, सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए एक तैराक की व्यवस्था थी. एक आदमी सैकड़ों लोगों पर कैसे निगरानी कर सकता है. लोगों का कहना था कि छठ वर्ती तत्परता नहीं दिखाते, तो डूबने से दो युवकों को नहीं बचाया जाता. डूबे युवकों खोजने में छठ वर्ती शामिल थे. जो 24 घंटों के उपवास के बाद भी हिम्मत दिखाई. करीब आधे घंटे नदी के पानी में डुबकी लगाकर खोजते रहे. छठ व्रतियों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. युवक को बचाने के लिए मां करती रही मिन्नत युवक को नदी में डूबने का बाद छठ घाट पर अफरातफरी की माहौल हो गया. व्रत करने वाले लोग भी युवक की डूबने की खबर सुनकर घटना स्थल पर जुट गये. युवक को नदी से बाहर निकलाया गया. तब उसके परिजनों को बताया गया कि उसको इलाज कराने डेहरी ले जा रहे है. मृतक की मां अपने बेटे सूरज की सलामती के लिए छठ मईया से मिन्नते करती रही. वह उगते सूर्य को अरग दी और बेटे को बचाने की दुआ मांगती रही. वह हाथ जोड़े कह रही थी कि हे छठी मईया मेरे सूरज के बचा ली. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. सूरज डूब गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel