तिलौथू.
थाना क्षेत्र के राजी रामडीहरा मंदिर के पास निमियाडीह-चितौली पथ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घटना तेज रफ्तार के कारण हुई. दोनों बाइक इतनी रफ्तार में थी कि आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखचे उड़ गये. वहीं, तिलौथू थाना क्षेत्र की सेवही पंचायत अंतर्गत बड़िहां गांव निवासी मनोज पासवान का पुत्र मनीष कुमार (22 वर्ष) घायल होकर गिर पड़ा़ उसे ग्रामीणों ने तिलौथू पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया़ घायल सरफुद्दीन अंसारी, जो अगरेड थाना क्षेत्र के कुंडवा गांव निवासी हैं. उन्हें गंभीर स्थिति में सासाराम सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. थाना अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दी है. गौरतलब है कि राजी रामडीहरा मंदिर के समीप पूर्व में भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें कई लोग जान भी गवां चुके हैं. लोग प्रशासन से सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

