11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाताओं से जुड़े 347 शिकायतों का हुआ निबटारा

24 घंटे सक्रिय है कंप्लेन मॉनीटरिंग सह जिला नियंत्रण कक्ष, लोग कर सकते हैं संपर्क

सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर मतदाताओं की सुविधा के लिए कंप्लेन मॉनीटरिंग सह जिला नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन कोषांग लगातार सक्रिय है. ऐसे में वोटर कार्ड से संबंधित शिकायत व सहायता एनजीएसपी पोर्टल पर कर सकते हैं. इस पोर्टल पर अब तक कुल 347 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण किया जा चुका है. इस कोषांग की नोडल पदाधिकारी विनिता कुमारी ने बताया कि वोटर शिकायतों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गहन पुनरीक्षण अथवा वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत और सहायता के लिए आम नागरिक सरकार से जारी टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं. यह कोषांग चुनाव कार्य समाप्ति तक 24 घंटे चालू रहेगा. जिला प्रशासन ने मतदाताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समर्पित अधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है, ताकि किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो. सी-विजिल ऐप से आचार संहिता उल्लंघन की भी कर सकते हैं शिकायत उन्होंने बताया कि इस कोषांग में सी-विजिल पोर्टल और सी-विजिल मोबाइल एप का भी संचालन किया जा रहा है. आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के खिलाफ आम नागरिक इन माध्यमों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. महिलाएं सुधरवा सकती हैं अपनी जानकारी महिलाओं के वोटर कार्ड से संबंधित जानकारी देते हुए कम्प्लेन मॉनीटरिंग-सह-जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग की नोडल पदाधिकारी विनिता कुमारी ने बताया कि महिलाओं को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. ऐसे में जिन महिलाओं को अपने वोटर आइडी कार्ड पर पिता के स्थान पर पति का नाम व ससुराल का पता जोड़ना है, वे voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म-8 के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं. मतदाता अपने बूथ संख्या और मतदाता क्रम संख्या भी इसी वेबसाइट पर सर्च यूर नेम इन वोटर लिस्ट विकल्प से इपीक संख्या दर्ज कर देख सकते हैं. वहीं, यदि किसी मतदाता का मोबाइल नंबर गलत हो गया है तो उसे भी फॉर्म-8 के माध्यम से ऑनलाइन सुधार किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel