सासाराम नगर. सासाराम की बेटी स्नेहा की हत्या वाराणसी में हुई है. इसकी जांच हो रही है. लेकिन, अब एसआइटी का गठन कर जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी. किसी भी प्रदेश की बेटी हो. उसके साथ गलत करनेवालों को यमराज के पास पहुंचाया जायेगा. बुधवार को न्यू स्टेडियम फजलगंज में एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार की साझी विरासत है. दोनों प्रदेशों एक दूसरे से जुड़े हैं. अयोध्या में श्रीराम हैं, तो सीतामढ़ी में मां जानकी हैं. इन दोनों स्थलों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 6000 करोड़ रुपये खर्च कर अयोध्या सीतामढ़ी कॉरिडोर बनाया जा रहा है. वैसे ही बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास कर रहा है. गरीबों को पांच किलो अनाज, आयुष्मान और उज्जवला जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसका उपयोग यह देश के किसी भी हिस्से में कर सकते हैं. बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में आप सब मदद करें. ताकि, डबल इंजन की सरकार इस विकास को और गति दे. आपलोगों ने 2005 से पहले देखा, होगा कि बिहार में क्या होता था? एनडीए की सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है. इसके पहले रालोमो के सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि अब यहां के लोगों को उत्तर प्रदेश में भी किसी कार्य के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ी भीड़:
अपने तय समय से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर करीब आधे घंटे देर से पहुंचा. हेलीकॉप्टर फजलगंज स्टेडियम में लैंड किया, जहां देखने के लिए पहले से लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इधर, कई नेताओं का भाषण चल रहा था. लेकिन, हेलीपैड के पास खड़े होकर लोग हेलीकॉप्टर का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. लोग जल्दी-जल्दी उसका वीडियो बनाने में जुट गये. हेलीकॉप्टर से निकलकर सीएम मंच पर पहुंचे, तो पीछे से भीड़ भी आगे आकर वीडियो बनाने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

