राजपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बकस बाबा प्रांगण में बुधवार को गोवर्धन पूजा कमेटी के नेतृत्व में अंतरराज्यी दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कुंती देवी व राजपुर पंचायत मुखिया रंजू देवी व अन्य ने फीता काटकर किया. प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बक्सर कैमूर भोजपुर औरंगाबाद समेत कई जिले से आये दर्जन भर से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. कमेटी ने दंगल लड़ने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए एक हजार से पांच हजार तक का इनाम घोषित कर रखा था. इसके लिए दंगल लड़ने आये पहलवान पुरजोर आजमाइश करते दिखे. दंगल प्रतियोगिता में झांसी में एनआइए कोच भावना नरवरे व बनारस की तनु ने एक दुसरे के विरूद्ध हाथ अजमाया. दोनों को कमेटी ने संयुक्त तौर पर विजेता घोषित किया. वहीं, यूपी सयदराजा के सुरेन्द्र पहलवान, कैमूर कर्मनाशा के समरेश पहलवान, कैमुर बैरपुरवा के बलिराम पहलवान इटवां के कमलेश पासवान, गंगटी के प्रेम कुमार, गोशलडीह चातर अखाड़ाके बंटी पहलवान, प्रशांत कुमार, सोनपार पुलिस कोच के आनंद, पहलवान, झारखंड के पहलवान, संजीत, अरूण, पिंटू, अमीत, राजीद पहलवान एक दुसरे से भीड़े. हजारों दर्शक के बीच प्रतियोगिता करा रहे हुसेनाबाद गांव निवासी पूर्व पहलवान विमल दास उर्फ पयहारी जी खेल के अंत तक मैदान में डटे रहे. मौके पर बरना पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मदनमोहन तिवारी, पैक्स अध्यक्ष गोलु तिवारी, अजय सिंह यादव, सुमेश्वर सिंह यादव, प्रभावती देवी, मनोज सिंह यादव, राजेंद्र यादव, भवानी सिंह यादव,संजय यादव, समेत सैकड़ों अन्य मौजूद रहे.कार्यक्रम का संचालन कालिका सिंह समेत अन्य ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

