फोटो-17- दावथ के मनरेगा सभा भवन में कार्यशाला में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी. प्रतिनिधि, सूर्यपुरा दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभाकक्ष में मंगलवार को विकास शिविर के आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीडीओ कुमार अश्विनी की अध्यक्षता में किया गया. बीडीओ ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगामी 14 अप्रैल से प्रखंड क्षेत्र के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विकास योजनाओं के आच्छादन हेतु विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए मुख्य बातों पर विशेष रूप से चर्चा कर सभी को जानकारी दी गयी. वहीं, आगे बताया कि रोस्टर के अनुसार प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शनिवार को आगामी 24 जून तक प्रखंड के सभी 56 महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजित किए जायेंगे. मौके पर सीओ सौरभ कुमार, सीडीपीओ आकांक्षा दूबे, बीपीआरओ काशीनाथ सिंह, बीसीओ, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी जीविका के बीपीएम मुन्ना राम,स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक, सभी पंचायत सचिव तथा विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी के साथ ही ग्रामीण आवास सहायक एवं सभी कृषि समन्वयक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है