नोखा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव को लेकर शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं और जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस रैली का शुभारंभ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नोखा परिसर से सीएचसी प्रभारी डॉ अजय प्रताप ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली में आशा और स्वास्थ्यकर्मियों ने ””पहले मतदान, फिर जलपान”” और ””लोकतंत्र की शान है, मतदान हमारा अधिकार है””, ””मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है””. हर नागरिक को बिना किसी दबाव या लालच के अपने विवेक से मतदान करना चाहिए”” जैसे नारे लगाते हुए लोगों से मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली नोखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से गोला रोड़ मुख्य बाजार थाना मोड़ होते हुए सीएचसी में समापन हुआ. मौके पर आशा कार्यकर्त्ता और स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

