विकासशील इंसान पार्टी की हुई बैठक, आगामी कार्यक्रम पर बनी रणनीति
प्रतिनिधि. सासाराम ऑफिस
वोट अधिकार यात्रा में वीआइपी पार्टी सबसे आगे रहेगी. कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और उत्साह देखकर सभी दल चौंक जायेंगे. उक्त बातें विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह कुशवाहा ने बुधवार को कुशवाहा सभा भवन सासाराम में आयोजित बैठक में कही. बैठक में वोट अधिकार यात्रा की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और वामपंथी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम प्रभारी बैद्यनाथ सहनी ने भरोसा जताया कि रोहतास में वीआइपी पार्टी के कार्यक्रम हमेशा नंबर वन रहते हैं और इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के साथ इतिहास रचा जायेगा. जिला प्रभारी वरुण विजय ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया. महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा पासवान ने कहा कि इस यात्रा में महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

